जिलेभर में धूमधाम से मनाया गया भैयादूज का पर्व, दिखा उल्लास
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिलेभर में धूमधाम और उत्साह के साथ भैयादूज का पर्व मनाया गया। बहनों ने मुहुर्त के अनुसार भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की। वहीं भाइयों ने बहनों को उपहार देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
भैयादूज को लेकर जहां बहनों में उत्साह दिखाई दिया। वहीं भाई भी इस त्योहार को लेकर खुश नजर आए। सुबह से ही त्योहार को लेकर हर घर में हर्षोल्लास छाया रहा। हमीरपुर समेत कुरारा, सुमेरपुर, मौदहा, राठ, सरीला समेत सभी स्थानों में धूमधाम से यह पर्व मनाया गया। बहनों ने तैयार होकर भाइयों के माथे पर तिलक लगाकर उनकी आरती कर उनकी लंबी आयु की कामना की और उनका मुंह मीठा कराया। वहीं भाइयों ने इस पर्व में बहनों को आकर्षक उपहार भी दिए। सुबह से लेकर शाम तक इस पर्व की खुशियां हर घर में नजर आईं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 