वरिष्ठ लिपिक को जांच में अनियमितता पाए जाने पर बनाया चपरासी
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे में संचालित डायट में वरिष्ठ लिपिक पद पर तैनात बाबू को अनियमिताओं का दोषी पाए जाने पर झांसी मंडल के संयुक्त निदेशक (जेडी) माध्यमिक शिक्षा वीपी मौर्य ने डिमोशन करके चपरासी पद पर राजकीय इंटर कॉलेज कुरारा स्थानांतरित किया है।डिमोशन होने पर ज्वाइन करने की बजाय बाबू मेडिकल अवकाश पर घर चला गया है। इनका 31 मार्च को रिटायरमेंट है।
कस्बे में संचालित डायट में 2005 में कनिष्क लिपिक के रूप में हरि प्रकाश बाबू की नियुक्ति हुई थी। यह चरखारी डायट से स्थानांतरित होकर आए थे। वर्ष 2006 में यह पदोन्नति पाकर वरिष्ठ लिपिक हो गए और तभी से यहां कार्य कर रहे थे। वरिष्ठ लिपिक बनने के बाद डायट में इनका जलजला हो गया और बगैर हरि प्रकाश बाबू के यहां पत्ता नहीं हिलता था। वर्ष 2015 में किसी ने उनकी पदोन्नति के खिलाफ शिकायत कर दी। इस पर जांच शुरू हुई। लेकिन मामला ठंडे बस्ते में चला गया। इधर कुछ महीनो से डायट के प्राचार्य पद खाली था। कुछ माह पूर्व इसका चार्ज बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह को मिला था। इंचार्ज प्राचार्य ने इनकी जन्म कुंडली खंगाल कर मामले की शिकायत झांसी मंडल के संयुक्त निदेशक (जेडी) से की। संयुक्त निदेशक वीपी मौर्य ने बताया कि हरिप्रकाश की नियुक्ति चपरासी पद पर 1992 में झांसी की एक इंटर कॉलेज में हुई थी। 1998 में वह प्रमोशन पाकर कनिष्क लिपिक पद पर डायट चरखारी में तैनाती हुई थी। नौ वर्ष उपरांत 2005 में यह चरखारी से सुमेरपुर डायट स्थानांतरित होकर आए। वर्ष 2006 में वह वरिष्ठ लिपिक पद पर प्रोन्नत हुए। इसी बीच इन्होंने फर्जी आदेश बनाकर वेतन बढ़ा लिया और आहरण करते रहे। वर्ष 2015 में यह मामला उजागर हुआ। लेकिन दबा दिया गया। अब जांच के बाद यह मामला सामने आया है। जेडी ने गत 20 फरवरी को उनके बढ़े हुए वेतन का आठ लाख वसूलने के लिए रिकवरी आदेश जारी करके इनका प्रमोशन रद्द करके चपरासी पद पर कुरारा के राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात करने की आदेश दिए हैं। लेकिन वरिष्ठ लिपिक कुरारा में ज्वाइन करने की बजाय मेडिकल अवकाश लेकर घर चले गए हैं। इनका रिटायरमेंट 31 मार्च को होना है। वरिष्ठ लिपिक ने दूरभाष पर बताया कि उन्होंने किसी तरह की अनियमिताएं नहीं की है। सब कुछ शासन के नियमों के तहत किया है। उन्हें जानबूझकर परेशान किया जा रहा है। उन्होंने जांच अधिकारी को सभी आदेश मुहैया करा दिए हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 