राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी सुलह समझौते से निपटे 10061 वाद
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर । जिला न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार राय के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दीप प्रज्जवलित करके किया। लोक अदालत में विभिन्न विभागों के वाद आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए गए।
शनिवार को न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार राय के कुशल निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया गया।
इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय से कुल 17, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण से 49, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश न्यायालय सं प्रथम से एक, विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी) से एक, विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट से एक, विशेष न्यायाधीश (आ.व.अधि.) से 149, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से 1438, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट से 359, सिविल जज (सी.डि.) से 10, तरुण कुमार सिविल जज (जू.डि.) राठ से कुल 187, बृजेश कुमार पटेल सिविल जज (जूडि) मौदहा से कुल 227, शशांक गुप्ता, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राठ द्वारा कुल 653 वादों का निस्तारण किया गया। इस प्रकार समस्त न्यायालयों से कुल 3099 वाद निस्तारित किए गए एवं राजस्व विभाग द्वारा कुल 6613 वादों का निस्तारण व एलडीएम संगम लाल मिश्रा इंडियन बैंक के अनुसार जनपद में स्थापित समस्त बैंकों के कुल 16587 मामलों में से कुल 349 वादों का निस्तारण हुआ। इस प्रकार राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10061 वादों का निस्तारण हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंको व राजस्व द्वारा सुलह समझौते के आधार पर 4660000 रुपये की धनराशि प्राप्त हुई। वहीं न्यायालय द्वारा निस्तारित वादों में लगभग 28851813 रुपये की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुई तथा न्यायालय, राजस्व व बैंक द्वारा कुल 74854223 रुपये की धनराशि समझौते के रूप में प्राप्त हुई। इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश/परिवार न्यायालय ज्ञान प्रकाश सिंह, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण अरुण कुमार मल्ल, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार जयंत, लोक अदालत के नोडल अधिकारी/विशेष न्यायाधीश (द.प्र.श्रे.) अनिल कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश (एससी/एसटी एक्ट) सुशील कुमार खरवार, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/विशेष न्यायाधीश पाक्सो एक्ट कीर्ति माला सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गीतांजलि गर्ग, अपर जिला जज/विशेष न्यायाधीश (आ.व.अधि.), स्वाती, अपर जिला जज/एफटीसी. प्रथम, मनोज कुमार शासन, सिविल जज (सी.डि.) अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निहारिका जायसवाल, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट वंदना अग्रवाल, सिविल जज(जू.डि.)/एफटीसी, राठ शशांक गुप्ता, सिविल जज (जूडि) मौदहा, ब्रजेश कुमार पटेल, सिविल जज (जूडि)/एफटीसी उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 