इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने गाँव गाँव सघन जनसम्पर्क किया
उपदेश टाइम्स कानपुर
संविधान निर्माता बाबा भीमराव अंबेडकर जयन्ती के पूर्व इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने गाँव गाँव जाकर सघन जनसम्पर्क किया और जनसंपर्क के दौरान कहा की जिस प्रकार वर्तमान सरकार एक देश एक चुनाव की बात कर संविधान की मूल प्रस्तावना भावना के साथ खिलवाड़ कर रही हैं अगर आप लोग नही चेते तों संविधान बदलने में देर नही लगेगी अगर संविधान कों बचाना हैं तों इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशियों कों जिताकर संसद भेजें जिससे संविधान सुरक्षित हों सके। अगर आप लोग वक्त रहते नही चेतते हैं तों रूस व चीन के सिद्दान्त पर एक ही राजा का शासन होगा। जनता कों संबोधित करते हुये राजाराम पाल ने कहा हमनें अपने कार्यकाल में नौबस्ता सें कबरई तक रोड निर्माण व घाटमपुर में विधुत प्लान्ट लगवाने का कार्य किया। इण्डिया गठबंधन के प्रत्याशी राजाराम पाल ने आज़ बंगला परास खजुरी अंबेडकर पार्क कल्याणपुर नौरंगा मेहर अलीपुर भटपुरवा भदवारा चंदापुर कमलापुर बैरिपुर बरी मह्तैन किशोर पुर अर्दना धमना सवाईपुर धतुरीपुर गौरी बेरिया मनिहार पुर सांखाहारी नौरंगा इत्यादि गांवों में सघन जन सम्पर्क किया व नौरंगा में कार्यकर्ता सम्मेलन कों संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन कों इंद्रजीत कोरी सोमवती शंखवार नंदराम सोनकर राजू वर्मा शिव सिंह पाल विजय पटेल अनिल सोनकर वारसी सुरेश पाल शकील अहमद दिनेश पासवान मूलचंद पाल रामानंद पाल विजय यादव रघुवीर यादव उमादत्त त्रिपाठी महेश श्रीवास्तव इत्यादि ने संबोधित किया।

गैंगरेप पीड़िता के पिता से मिले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, 50000 का इनाम सिर्फ दिखावा सब इंस्पेक्टर के घर क्यों नहीं चला बुलडोजर
सर्व समाज हिंदू संगम का आयोजन, सुदर्शन बस्ती के लोगों के बीच गरम वस्त्रो का किया गया वितरण
बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए सौगात घर-घर पहुंचकर पोस्टमैन करेंगे बायोमेट्रिक
वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ. लईक़ ख़ान को वियतनाम में मिलेगा अंतरराष्ट्रीय सम्मान
लोक धुनों और तालों से सजा संस्कृति उत्सव–2026, युवाओं ने दिखाया हुनर
राष्ट्रीय युवा दिवस पर अंतर-जिला युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन 