सचिव की मौजूदगी में शराब व भांग की दुकानों का ई-लाटरी से हुआ आवंटन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। देसी शराब, कंपोजिट दुकान एवं भांग की दुकानों का वर्ष 2025-26 के लिए ई-लाटरी के माध्यम से व्यवस्थापन सचिव महिला कल्याण उप्र शासन बी. चंद्रकला की अध्यक्षता में लाइसेंस प्राधिकारी/जिलाधिकारी घनश्याम मीना, पुलिस अधीक्षक क्षा शर्मा, सहायक आबकारी आयुक्त प्रवर्तन बांदा अमृता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) विजयशंकर तिवारी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) डा.नागेंद्रनाथ यादव की उपस्थिति में राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुआ।
जिला आबकारी अधिकारी अवधेशराम ने बताया कि देसी शराब की 188 दुकानों पर 639 आवेदन, कंपोजिट शाप की 79 दुकानों पर 567 आवेदन एवं भांग की आठ दुकानों पर 12 आवेदन इस प्रकार कुल 275 दुकानों पर 1218 आवेदन प्राप्त हुए थे। इन आवेदन पत्रों में से आवेदकों का चयन आनलाइन ई-लाटरी के द्वारा तकनीकि/वैज्ञानिक रीति से एनआइसी के सहयोग से संपन्न हुआ। ई-लाटरी के समय सभी आवेदक उपस्थित रहें। ई-लाटरी की कार्रवाई आवेदकों की मौजूदगी में राजकीय स्पोट्र्स स्टेडियम में संपन्न कराई गई। ई-लाटरी स्थल पर प्रवेश आवेदकों की जांच करने व वैध कागजात प्रस्तुत करने पर दिया गया। सुरक्षा की दृष्टि से स्टेडियम के अंदर व बाहर भारी पुलिस बल तैनात रहा। इस दौरान स्टेडियम के अंदर जाने वाले सभी लोगों की सघन तलाशी के बाद ही इंट्री दी गई। ई-लाटरी संपन्न होने के बाद उप आबकारी आयुक्त/प्रभारी जिला आबकारी अधिकारी अवधेश राम द्वारा सभी अधिकारियों एवं आवेदकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 