बुद्ध धम्म के अनुयायियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोंडा को सौंपा गया
गोंडा जिला के सभी बुद्ध धम्म के अनुयायियों द्वारा महामहिम राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी गोंडा को सौंपा गया
*ज्ञान का मार्ग ही सभी प्राणियों का कल्याण कर सकता है। मध्यम मार्ग ही ज्ञान मार्ग है।*
इस ज्ञान मार्ग की खोज के उपरांत ही सिद्धार्थ गौतम तथागत बुद्ध बने थे। ज्ञान मार्ग को प्राप्त करने के लिए सिद्धार्थ गौतम ने अनुसंधान,विश्लेषण और प्रयोग की प्रयोगशाला बोध गया(बिहार)में 528ई.पू.बैसाख पूर्णिमा को स्थापित की थी।इसलिए उसे महाबोधि महाविहार का नाम दिया गया। कालांतर में धनलोलुप अकुशल कर्मियों ने उस पर येन-केन प्रकारेण कब्जा कर बिहार सरकार द्वारा 1949में एक एक्ट बनाया गया जिसका नाम बीटीएमसी(बुद्ध गया टेम्पल मैनेजमेंट एक्ट)-1949 रखा गया।यह भारतीय संविधान लागू होने से पहले का है। सम्पूर्ण विश्व में सभी धर्मों के पूजाघर का रखरखाव/प्रबंधन उसी धर्म के अनुयायी करते हैं और यह हमारे भारतीय संविधान के मौलिक अधिकार के अनुच्छेद 25-28 में धार्मिक स्वतन्त्रता का अधिकार के रूप में वर्णित है। ऐसे में बोध गया महाबोधि महाविहार के प्रबंधन में दूसरे धर्म के अनुयायिओं का हस्तक्षेप अनुचित,अव्यवहारिक,असंगत और असंवैधानिक भी है। इसलिए हम सभी बौद्ध धर्म के अनुयायिओं का यह प्रस्ताव है कि बीटीएमसी एक्ट-1949 निरस्त करके बौद्धों के हाथों में प्रबंधन सौंपा जाए। यह हम सबकी संवैधानिक मांग है। स्वतंत्र भारत में अपने धर्म स्थल के लिए संघर्ष करना बहुत ही दुखद और खेदजनक है किन्तु सरकार इस संघर्ष को नजरअंदाज कर रही है जो बहुत ही निंदनीय,उपेक्षापूर्ण और अलोकतांत्रिक कार्य है।
*उक्त विचार मास संगठन के राष्ट्रीय संगठक ए.के.नन्द*
ने जिलाधिकारी कार्यालय पर ज्ञापन *सिटी मजिस्ट्रेट* गोंडा को सौंपते हुए व्यक्त किया।
*शिवकुमार विश्वकर्मा सम्यक परिवर्तन संघ के संस्थापक* ने कहा कि *बीटीएमसी एक्ट 1949* निरस्त करने योग्य है तभी संविधान लागू होने की अवधारणा साकार होगी। *भारतीय पुनर्जागरण संघ के संस्थापक रवि प्रकाश बौद्ध* ने कहा कि बीटीएमसी एक्ट-1949 पूर्णतया असंवैधानिक है क्योंकि यह संविधान लागू होने से पूर्व का है। *मानव जागृति संघ के संस्थापक* ने कहा कि इस ज्ञापन को सरकार द्वारा तत्काल संज्ञान में लेकर जनहित और राष्ट्र हित में बीटीएमसी एक्ट 1949को निरस्त करना चाहिए अन्यथा सरकार का भेदभाव पूर्ण रवैया साबित हो जायेगा।कार्यक्रम के दौरान टीएन मौर्य,राजकिशोर मौर्य,जगतनरायन मौर्य,राम करन वर्मा-एडवोकेट,राजेश पाल एडवोकेट,भवानीफेर,कृपाराम वर्मा,राम नाथ एडवोकेट,सीमा एडवोकेट,अमरेश प्रजापति,राजकरन एडवोकेट,हरिनन्दन मौर्य एडवोकेट,राजबहादुर,शिवकुमार विश्वकर्मा,शिवनाथ गुप्त एडवोकेट,अमरेश गौतम एडवोकेट,अनिल वर्मा-एडवोकेट,राम सिंह पटेल एडवोकेट,शिव प्रसाद वर्मा-एडवोकेट,पवन बौद्ध,काशीराम मौर्य,खुशबू कनौजिया,राम लौटन राक्षस,टीपी अशोक एडवोकेट,श्रीकांत,शिवनंदन,
हजारी प्रसाद वर्मा-एडवोकेट,अर्चना एडवोकेट,शिखा एडवोकेट राम पाल सहित सैकड़ो बुद्ध अनुयाई मौजूद रहे।
राम बहादुर मौर्य ब्यूरो चीफ उपदेश टाइम्स न्यूज

जनपद गोण्डा में धान क्रय वर्ष 2025-26 का हुआ शुभारंभ, किसानों को उचित मूल्य दिलाने और पारदर्शी क्रय व्यवस्था सुनिश्चित कराने का उद्देश्य-जिलाधिकारी
जनपद गोंडा में महिला थाना की कांस्टेबल आरती शुक्ला ने पीड़िता की मां के जड़ें थप्पड़ कंप्यूटर रूम में घसीट कर की पिटाई, पीड़िता ने मुख्य मंत्री पोर्टल पर की शिकायत
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग शिविर का आयोजन किया गया
उ0 प्र0 वित्तविहीन विद्यालय प्रबंधक संघ, द्वारा कई मांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में गोंडा में विकास का नया युग: सोनी गुमटी रेल ओवरब्रिज जल्द शुरू होगा
अवैध खनन पर खनन विभाग की बड़ी कार्यवाही, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर सीज 