खाद्य टीम ने चलाया अभियान, 20 किलो दूषित बर्फी नष्ट करा लिए सैंपल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। होली के त्योहार के मद्देनजर खाद्य विभाग ने बुधवार को कस्बा सुमेरपुर के अलग अलग स्थानों में निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने खोया, पनीर व दूध का सैंपल भरा तथा 20 किलो दूषित बर्फी को भी नष्ट कराया। इस अभियान से दुकानदारों में अफरा तफरी मच गई।
ग्राम पंधरी पर जनता स्वीट सेंटर का निरीक्षण करने के बाद संदेह होने पर 01 पनीर व 01 खोया का नमूना, नवीन डेयरी बैलाही बाजार सुमेरपुर में दूध में मिलावट होने की आशंका के चलते 01 दूध नमूना, नेहा स्वीट सुमेरपुर से खोया में मिलावट की आशंका होने पर 01 खोया का नमूना, सुमेरपुर में फेरी दूध विक्रेता के दूध में मिलावट होने की आशंका के चलते 01 दूध का नमूना एवं सुमेरपुर स्थित तेल मिल के निरीक्षण के बाद सरसों तेल में मिलावट होने की आशंका के चलते एक सरसों तेल का नमूना सहित कुल 06 नमूनें संग्रहीत कर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। इस कार्रवाई के दौरान जनता स्वीट सेंटर पंधरी सुमेरपुर के यहां से 20 किग्रा.दूषित बर्फी को नष्ट कराया गया। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सचल दल में खाद्य सुरक्षा अधिकारी संजय कुमार सिंह एवं रामसूरत यादव शामिल रहे। इस दौरान खाद्य कारोबारियों से प्रतिष्ठान में सफाई का विशेष ध्यान रखें। खाद्य एवं पेय पदार्थों में मिलावट मिलने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 