टक्कर के बाद जला डंपर, एक के चालक की मौत व आटो सवार 11 लोग घायल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कानपुर सागर हाईवे पर नरायनपुर के निकट दो डंपरों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। जिससे एक डंपर में आग लग गई और इस डंपर के चालक के केबिन से नीचे गिर जाने से दूसरा डंपर इसके ऊपर से निकल गया। जिससे उसकी मौके की मौत हो गई। इसके बाद यह डंपर आगे जा रहे ऑटो में भी टक्कर मारी। जिससे ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सदर अस्पताल भिजवाया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची दमकल टीम ने आग पर काबू पाया। घटना के बाद हाईवे पर वाहनों का लंबा जाम भी लग गया।
बुधवार को शाम करीब पांच बजे नरायणपुर के निकट हाईवे पर कानपुर की ओर से आ रहे डंपर की कबरई से गिट्टी लादकर जा रहे डंपर की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कानपुर की ओर से आ रहे डंपर में आग लग गई और इस डंपर का चालक केबिन से नीचे गिर गया जिसे गिट्टी लदा हुआ डंपर कुचलता हुआ निकल गया। यह अनियंत्रित डंपर आगे जा रहे ऑटो में भी टक्कर मार दी। जिसमें सवार 38 वर्षीय चुनूबाद पुत्र सुकरू, इसकी 30 वर्षीय पत्नी कुंती, डेढ़ वर्षीय बेटी आरुषि, तीन वर्षीय बेटा अयान, छह वर्षीय बेटा आर्यन, 60 वर्षीय मां कमला समेत कस्बा सुमेरपुर के इमिलिया मुहल्ला निवासी 20 वर्षीय आरती पुत्री भगवानदीन, 10 वर्षीय कामिनी पुत्री मगन बहादुर, 32 वर्षीय रामरती पत्नी मगन बहादुर, 15 वर्षीय आशऊ पुत्री मगन बहादुर, 18 वर्षीय राहुल पुत्र अशोक निवासीगण भरुआ सुमेरपुर घायल हो गए। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनूप सिंह एवं पुलिस बल ने डंपर चालक के शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। दमकल की दो गाड़ियों की मदद से डंपर की आग पर काबू पाया गया। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग गया और करीब आधे घंटे बाद कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस आवागमन को शुरू करा सकी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 