शिक्षक ने छात्र को पीटा, अभिभावकों ने किया स्कूल में हंगामा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। एक विद्यालय के शिक्षक ने कक्षा सात के छात्र के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हंगामे के बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया।
सदर कोतवाली के एक विद्यालय में पढ़ रहे कक्षा सात के छात्र राज वर्मा को एक शिक्षक ने बच्चे के विवाद की बात को लेकर डंडे व थप्पड़ों से जमकर मारा पीटा। शिक्षक कक्षा से लेकर बच्चे को स्कूल मैदान तक पीटते हुए लाया। जिससे बच्चे के शरीर में कई चोटों के निशान मिले हैं। छात्र ने बताया कि उसके साथ पढ़ने वाले एक छात्र ने उसे कुछ कह दिया था। जिसकी शिकायत उसने शिक्षक से की। जिस पर शिक्षक ने उसे पीटना शुरू कर दिया। छात्र को पीटने के बाद शिक्षक स्कूल से भी फरार हो गया। घटना की जानकारी जब छात्र के स्वजन को लगी तो वह भी मौके पर पहुंच गए और अन्य लोग भी स्कूल पहुंच गए। जिन्होंने शिक्षक की इस हरकत को गलत ठहराते हुए कार्रवाई की मांग की। कुछ देर चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों के बीच सुलहनामा हो गया। वहीं स्कूल प्रबंधन के द्वारा मारपीट करने वाले शिक्षक को स्कूल से हटाने की कार्रवाई भी की गई है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 