हाफ पैंट और बंडी में शिकायत सुनते दारोगा का फोटो सोशल मीडिया में वायरल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कलेक्ट्रेट चौकी में तैनात एक दारोगा का हाफ पैंट और बंडी पहनकर शिकायत सुनने का फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने मामले की जांच सीओ सदर राजेश कमल को सौंपी है। जिन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सदर कोतवाली के कलेक्ट्रेट स्थित चौकी में तैनात दारोगा अशर्फीलाल हाफ पैंट और बंडी पहनकर महिला फरियादियों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी बीच किसी ने उनकी फोटो ले ली और उसे इंटरनेट मीडिया में प्रचलित कर दिया। फोटो प्रचलित होने के बाद तरह तरह के कमेंट्स आना शुरू हो गए। वहीं जब पुलिस विभाग को इसकी जानकारी हुई तो मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सीओ सदर राजेश कमल ने बताया कि फोटो चार से पांच दिन पुराना है। जिसमें सुबह के समय कुछ महिलाएं और एक युवक कलेक्ट्रेट शिकायत लेकर पहुंचा था। चौकी में ही दारोगा का आवास होने के कारण वह हाफ पैंट व बंडी पहनकर समस्या सुनने लगा था। फिलहाल मामले की जांच कर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 