मीटर केबिल ब्लास्ट होने से घर में लगी आग, जला सामान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। घर के बाहर छप्पर के पास लगे बिधुत मीटर की केबिल में फाल्ट हो जाने के चलते पांच भाइयो के घरों में आग लग गई जिसमें उनके घर गृहस्ती के समान सहित अनाज आदि जल गया वही पास में बंधी भैस भी झुलस गई।
थाना क्षेत्र के मनकी चौकी के गांव उमराहट में रविवार दोपहर करीब एक बजे रामबली निषाद पुत्र सवनी निषाद के बिधुत मीटर में जुड़ी केबिल में फाल्ट हुआ जिससे पास के ही छप्पर ने आग पकड़ ली देखते ही देखते आग ने पास के ही अन्य चार भाइयो जिसमे राजा सिंह निषाद, राजबाबू निषाद, गोरेलाल निषाद व छोटू निषाद के मकान में में भी आग की लपटें पहुच गई और और पांचो भाइयो के मकान के बाहर बने कच्चे छप्परों में आग लग गई। जिसमें सभी भाइयो के अनाज, बिस्तर, सहित अन्य घर गृहस्ती का सामान जलकर राख हो गया वही पास में ही बंधी रामबली निषाद की भैंस भी झुलस गई। रामबली निषाद ने बताया कि सभी घरों में बच्चे ही मकान में थे बाकी के लोग खेतो व नदी में मछली का शिकार करने गए थे। पड़ोसियों द्वारा जैसे तैसे आग पर काबू पाया गया। वही गांव निवासी अरबिंद ने बताया कि फायर ब्रिगेड को फोन किया गया था जो कि नही पहुची। फिलहाल पांचो भाइयो ने करीब 2 लाख रुपये का नुकसान हुआ बताया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 