आटो में बैठे युवक ने ट्रक के सामने कूदकर दी जान, परिजन बेहाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सिसोलर में ऑटो में बैठे युवक ने सामने से आ रहे ट्रक के सामने कूद गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के सूचना पर मौके पर पहुंची सिसोलर पुलिस ने घायल को सीएचसी मौदहा भेजा जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
पूरा मामला सिसोलर थाना अंतर्गत इंडियन पेट्रोल पंप के पास का है जहां संतोष कुमार 36 पुत्र रमेश अनुरागी निवासी बेलाही बाजार भरुआ सुमेरपुर एक शादी समारोह में शामिल होने अपनी ससुराल भमई आया था और शादी के बाद वह शनिवार को अपने पत्नी व बच्चों के साथ वापस अपने घर ऑटो से जा रहा था जैसे ही ऑटो पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी भरुआ के ओर से आ रहे एक ट्रक के सामने संतोष ने ऑटो से छलांग लगा दी जिससे ट्रक उसके ऊपर से गुजर गया और संतोष की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पत्नी ने बताया की वह शराब का आदी था जिसके कारण आये दिन लड़ाई झगड़ा होता था आज भी उसने घर से निकलते वक्त अपनी जान देने की बात की थी। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी कल्पना सिंह ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया की घटना की जांच पड़ताल की जा रही है आगे वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। मृतक अपने पीछे पत्नी व तीन मासूम बच्चों को रोता विलखता छोड़ गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट