उन्नाव में हुए सड़क हादसे में हमीरपुर के चालक व क्लीनर की मौत, परिजन बेहाल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जनपद उन्नाव के सोहरामऊ क्षेत्र में भल्ला फार्म के निकट हुए हादसे में हमीरपुर के चालक व क्लीनर की मौत से परिजनों में कोहरम मच गया है। पोस्टमार्टम के बाद जैसे ही घर शव पहुंचे वैसे ही कोहराम मच गया और महिलाएं रोती बिलखती नजर आईं।
जनपद उन्नाव के कानपुर लखनऊ हाईवे पर सोहरामऊ क्षेत्र में भल्ला फार्म के निकट हुए इस हादसे में मरने वाला 28 वर्षीय चालक लवकुश सिंह चंदेल पुत्र इंद्रपाल सिंह सदर कोतवाली हमीरपुर के गौरा देवी मुहल्ला का निवासी थी। जैसे ही यह खबर स्वजन को लगी को वह बेहाल हो गए। दो भाइयों में सबसे बड़ा होने के कारण इसके ऊपर जिम्मेदारी भी ज्यादा थी। जिसके चलते यह ट्रक चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। बीते दस वर्षों से यह ट्रक चला रहा था। अभी इसकी शादी भी नहीं हुई थी। घटना से लवकुश की मां इंद्रकुमारी समेत अन्य स्वजन बेहाल हैं। वहीं इसके साथ मौजूद 40 वर्षीय खलासी रामकुमार निषाद भी सदर कोतवाली के गंगुआ डेरा का निवासी था। रामकुमार की पत्नी रामवती ने बताया कि उसका पति खेती किसानी करता था। गुरुवार की दोपहर करीब दो बजे लवकुश के साथ वह घर से ट्रक में जाने की बात को कहकर निकला था। किसी को क्या पता था कि यह घटना हो जाएगी। पहली बार ट्रक में खलासी का काम करने के लिए निकले रामकुमार की तीन बेटी खुशबू, रूचि व नेहा हैं। इसके अलावा एक बेटा हर्षित भी है। बेटियों की शादी करने की चिंता उसको सता रही थी और वह खुशबू और रुचि दोनों बेटियों की शादी एक साथ करने की तैयारी में था। जिसके लिए उसने खलासी का काम करने की ठान ली। इस घटना से मृतकों के परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 