मंदिर में मधुमक्खियों का हमला, श्रद्धालुओं के बीच मची भगदड़
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बुधवार को महाशिवरात्रि के मौके पर हमीरपुर के मेरापुर मुहल्ला स्थित संगमेश्वर मंदिर में सैकड़ों की संख्या में भक्तों की भीड़ पहुंची थी। भक्तों के द्वारा पूजा अर्चना के दौरान धूपबत्ती और अगरबत्ती भी जलाई गई। जिसके धुएं से मधुमक्खियों ने अचानक हमला बोल दिया। जिसमें कई लोग घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया।
बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे मधुमक्खियों के इस हमले से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई और लोग अपनी जान बचाने के लिए खेतों की तरफ भागते नजर आए। जिन महिलाओं के साथ बच्चे थे उन्होंने अपने बच्चों को साड़ी के पल्लू के नीचे समेट लिया और जमीन पर बैठ गईं। वहीं दुकानदार तिरपाल ओढ़कर जमीन में बैठ गए। इतना ही नही कुछ महिलाएं बच्चों को लेकर खेत की तरफ भागीं और अरहर की फसल में जाकर छिप गईं। करीब तीन घंटे बाद वहां का माहौल शांत हो सका और लोगों ने राहत पाई। इस हमले में मंदिर पूजा करने गईं यमुना घाट निवासी 40 वर्षीय अल्पना व इनके पति रामकिशुन, 18 वर्षीय बेटी खुशी, 16 वर्षीय बेटी अंजल, नौ वर्षीय बेटी परी, 25 वर्षीय मंगल पुत्र लल्लू, खालेपुरा निवासी 45 वर्षीय अनिल कुमार व उसका 11 वर्षीय बेटा कृष्णा, फूलारानी निवासी 20 वर्षीय राहुल पुत्र सुरेश साहू, सुनील कुमार पुत्र रामपाल, मेरापुर मुहल्ला निवासी अवधेश कुमार पुत्र देवीदीन निषाद, यज्ञशाला मुहल्ला निवासी 30 वर्षीय दुर्गेश पत्नी जागेश्वर व उनका तीन वर्षीय बेटा अभय घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल लाया गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 