जेल में उम्रकैद की सजा काट रहे युवक की मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जिला कारागार में उम्रकैद की सजा काट रहे बंदी की जेल में हालत बिगड़ने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना जेल प्रशासन ने परिजनों को दी। वहीं परिजनों ने इसे हत्या बताते हुए मामले की जांच कराने की मांग की है।
थाना कुरारा के कुसमरा गांव निवासी 32 वर्षीय राकेश पुत्र बब्बू पाल को वर्ष 2024 में अपने ही चचेरे मामा की हत्या के मामले में उम्रकैद सुनाई गई थी। तब से राकेश जेल में निरुद्ध चल रहा है। पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद मृतक के पिता बब्बू पाल ने बताया कि मंगलवार की रात जेल से काल आया कि उनके बेटे की तबीयत खराब है। लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो बेटे की मौत की जानकारी मिली। जिस पर वह शवदाह गृह आए और रातभर इंतजार के बाद बुधवार की सुबह 11 बजे शव देखने को मिल सका। जब स्वजन ने शव देखा तो मृतक के शरीर के कई हिस्सों में चोट के निशान मिले। जिस पर स्वजन ने जेल के अंदर हुई मारपीट से मौत होने की बात कहते हुए हत्या का आरोप लगाया है। मृतक के पिता का कहना है कि उनके बेटे को किसी भी तरह की कोई ऐसी बीमारी नहीं थी कि अचानक मौत हो जाए। सुबह उन्होंने बेटे से बात की थी और रात में मौत हो गई। पिता ने मामले को संदिग्ध बताते हुए उच्चाधिकारियों से मामले की जांच करने की मांग भी की है। इस संबंध में जेल अधीक्षक मंजीव विश्वकर्मा का कहना है कि मंगलवार की रात पौने आठ बजे अचानक राकेश के सीने में दर्द व उल्टी की समस्या हुई। जिस पर उसे जेल अस्पताल में भर्ती किया गया और हालत सुधरने के बाद उसे बैरक ले जाया गया। लेकिन रात करीब सवा नौ बजे फिर हालत बिगड़ी जिस पर जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट