ओवरलोड के खिलाफ टीम सख्त, 16 वाहनों का चालान कर वसूला जुर्माना
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मौरंग-गिट्टी से लोड वाहनों के विरुद्ध बीती रात खनिज निरीक्षक की अगुवाई में विभागीय टीम ने राठ, महोबा और बांदा रूट पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान टीम ने बगैर एमएम 11 मौरंग की निकासी करने में लगे 16 ओवर लोड ट्रकों को पकड़ा है। जिनके ऊपर मोटा जुर्माना ठोंका गया है। इस कार्रवाई से बिना एमएम 11 मौरंग निकासी करने वालों में हड़कंप मच गया।
खनिज निरीक्षक पंकज कुमार ने बीती रात राठ, महोबा और बांदा रूट पर अलग-अलग समय पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान इन रूटों से बगैर एमएम 11 मौरंग निकासी कर रहे 16 ट्रक/डंपर को पकड़ा गया है। खनिज निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए वाहनों के ऊपर तीन लाख रुपए नकद और पांच लाख रुपए का ऑनलाइन चालान किया गया है। इस कार्रवाई से बगैर एमएम 11 ट्रक/डंपर की निकासी करने वालों में हड़कंप मच गया। सबसे ज्यादा ट्रक बांदा रूट पर पकड़े गए, जो कि बांदा जनपद की मौरंग खदानों से आ रहे थे। ट्रकों को संबंधित थानों में पुलिस की सुपुर्दगी में दिया गया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट