ट्रेनें कैंसिल होने के बाद नहीं थम रहा आस्था का ज्वार
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पिछले तीन दिनों से मेला स्पेशल के साथ मेमू पैसेंजर ट्रेन को ठप करने के बाद आस्था का ज्वार थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोपहर में कस्बे से गुजरने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को संभालने के लिये दो दिन से थाना अध्यक्ष मशक्कत कर रहे हैं।
महाकुंभ के पावन पर्व पर लोगों में आस्था का ज्वार थमने के बजाय बढता जा रहा है। प्रयागराज में भीड़ का दबाव कम करने के उद्देश्य से रेलवे प्रशासन ने कानपुर से सुबह चलकर बांदा होकर मानिकपुर के रास्ते प्रयागराज तक जाने वाली मेला स्पेशल के साथ मेमू पैसेंजर को 3 दिन से रद्द कर रखा है। महज दोपहर में इंटरसिटी एक्सप्रेस को चलाया जा रहा है। गुरुवार को यह अपने निर्धारित समय से करीब एक घंटा की देरी से कस्बे के रेलवे स्टेशन पर पहुंची। पिछले स्टेशनों से खचाखच भरकर आई ट्रेन में लोगों के मध्य चढ़ने को लेकर जमकर मारामारी मची। लोग भूसे की तरह भरकर आगे के लिए रवाना हुए। भीड़ को नियंत्रित करने तथा यात्रियों को ट्रेन में बैठाने के लिए थाना अध्यक्ष अनूप सिंह ने दूसरे दिन भी मोर्चा संभाला। एसआई वकील अहमद के साथ पुलिस बल लेकर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने ट्रेन के बंद दरवाजों को खुलवाने तथा यात्रियों को बैठाने में सहयोग किया। थाना अध्यक्ष के पहुंचने पर ड्यूटी में तैनात जीआरपी के एसआई मानसिंह एवं जीआरपी सिपाही भी सक्रिय दिखे। स्टेशन मास्टर ने बताया कि प्रयागराज के टिकटों की बिक्री में बढोत्तरी हो रही है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट