11 जोड़ों ने वरमाला पहना, थामा एक दूजे का हाथ
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। चंडौत गांव के ज्ञान संस्कृति विद्यालय में फेरन निषाद सेवा समिति के तत्वावधान में निषाद समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें ग्यारह जोड़ो ने एक दूसरे को वरमाला डालकर साथ जीने मरने का वचन अग्नि को साक्षी मानकर लिया है। सामूहिक विवाह सम्मेलन में राधा देवी ने राजाबाबू, पूनम ने जगभान, पूजा ने सोनू, बंदना ने गयाप्रसाद, प्रीति ने मंगल, गीता ने नरसिंह, ममता ने प्रदीप,दीक्षा ने हिम्मतसिंह, अमरवती ने धीरेन्द्र, बंदना ने हरिश्चंद्र, संध्या ने रोहित को वरमाला पहना कर जीवनसाथी चुन लिया। विवाह सम्मेलन में सुबह से ही वर व वधू पक्ष के लोग पहुंचने लगे थे अलग अलग मंडपों में हिंदू रीति रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विवाह की रश्में संपन्न कराई गई वधू पक्ष के परिजन ने अपनी लाड़ली को भींगी पलकों के साथ विदा किया। विवाह सम्पन्न होने के बाद संस्था की ओर से वर वधुओं को उपहार में समुचित दहेज देकर विदाई दी तो मौजूद लोगों की आँखें नम हो गईं इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक हरप्रसाद निषाद, मूलचंद्र निषाद सहित वर वधुओं के परिजन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 