कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत महापुराण का हुआ शुभारंभ
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। महाशिवरात्रि महोत्सव पर आयोजित होने वाले श्रीमद्भागवत महापुराण की बुधवार को नगर में गाजे बाजे के साथ विशाल शोभायात्रा निकाली गई जोकि नेस्ले मार्केट से प्रारंभ होकर नगर के जुलूस मार्ग से भ्रमण करते हुए पुनः नेस्ले मार्केट में समाप्त हुई जहां पर कथा व्यास ऋषी जी महाराज ने वैदिक रीति से हवन पूजन कर प्रथम दिन की कथा का शुभारंभ किया, कलश यात्रा में भारी संख्या में बैंड बाजे, घोड़ों के साथ ही भारी संख्या में बालिकाएं व महिलाएं सिर पर कलश रखकर मंगलगीत गाते हुए चल रहीं थीं।
बुधवार को श्रीमद्भागवत पुराण की कलश यात्रा के साथ ही शिवरात्रि महोत्सव का आगाज हो गया एक दर्जन घोड़ों बैंड बाजे के साथ ही भारी संख्या में स्कूली छात्राएं सिर पर कलश रखकर चल रहीं थीं तथा भारी संख्या में नवयुवक भगवा झंडा व सिर पर पगड़ी बांधकर रामधुन संकीर्तन करते हुए चल रहे थे,कलश यात्रा अपराह्न नेस्ले मार्केट से प्रारंभ होकर नगर में भ्रमण करते हुए पुनः नेस्ले मार्केट में आकर समाप्त हुई जहां पर कथा व्यास ऋषी जी महाराज ने वैदिक रीति से हवन पूजन कर प्रथम दिन की कथा का शुभारंभ किया कथा में परीक्षित की भूमिका जगत सिंह राजपूत बिहूनी वाले सपत्नीक निभा रहे हैं कलश यात्रा में नगर सांस्कृतिक समित के महेन्द्र राजपूत, शिवशंकर पाठक, रामसेवक सिंह यादव एडवोकेट, मुकेश यादव, नवल किशोर राजपूत, राजेन्द्र खरे सहित भारी संख्या में महिला पुरुष शामिल रहे सुरक्षा के लिए पुलिस बल भी मौजूद रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 