पीडी की गाड़ी में गिट्टी लदे कंटेनर ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचीं अधिकारी
उपदेश टाइम्स,हमीरपुर। परियोजना निदेशक की गाड़ी में तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी में बैठी पीडी समेत उनका स्टाफ बाल बाल बच गया। घटना के बाद चालक कंटेनर छोड़ मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है। इस घटना से अफरा तफरी का माहौल बना रहा।
मंगलवार की सुबह परियोजना निदेशक साधना दीक्षित थाना सजेती के आनूपुर से अपनी स्कार्पियो में डीजल भरवाकर वापस कुछेछा ड्यूटी के लिए जा रहीं थीं। जैसे ही यह कानपुर सागर हाईवे स्थित यमुना पुल के आगे चौरा देवी मोड़ पर पहुंची कि तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार गिट्टी से लदे कंटेनर ने इनकी गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे गाड़ी का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गाड़ी में बैठे लोगों के बीच अफरा तफरी मच गई। स्कार्पियो के चालक जितेंद्र ने बताया कि सामने से आ रहे कंटेनर ने तेज गति होने के चलते गाड़ी में टक्कर मार दी। इस घटना में गाड़ी में बैठी पीडी समेत उनका अर्दली व चालक बाल बाल बच गए। घटना के बाद पीडी दूसरी गाड़ी से चली गईं और कंटेनर चालक घटना के बाद मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 