बालाजी एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने बांधा समां, उमड़ी भीड़
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मुख्यालय के रमेड़ी मुहल्ले में शुक्रवार की रात दो दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ जिला पंचायत सदस्य दुष्यंत सिंह परिहार ने आरती कर किया। इस मौके पर कानपुर से आए बालाजी एंड जागरण पार्टी के कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
राधा कृष्ण के रूप में सजे धजे कलाकारों ने जहां महिलाओं व दर्शकों के बीच जाकर अपने नृत्य से मोहित कर दिया। वहीं फूलों की होली में उपस्थित दर्शकों ने राधा कृष्ण की सजी भव्य झांकी में पुष्पवर्षा और आरती की। इसके साथ ही कलाकारों ने शिव तांडव नृत्य के माध्यम से दर्शकों की वाहवाही लूटी। इस मौके पर कानपुर से आए कलाकारों के द्वारा काली तांडव, मयूर नृत्य, एकल नृत्य, वीर बजरंगी की झांकी लोगों के बीच प्रस्तुत कर जमकर तालियां बटोरीं। इस मौके पर सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही और लोग आकर्षक झाकियों का दर्शन करते रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 