सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में डीएम व एसपी ने सुनीं शिकायतें
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस मौके पर कुल 22 शिकायतें आईं। जिसमें से 11 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। सदर कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में पहुंचे जिलाधिकारी घनश्याम मीना व पुलिस अधीक्षक डा.दीक्षा शर्मा ने आए हुए फरियादियों की शिकायतों को सुना और उनका निस्तारण करने के निर्देश दिए।
सदर कोतवाली में कुल दो शिकायतें आईं। इस मौके पर सदर एसडीएम पवनप्रकाश पाठक, तहसीलदार रवींद्र सिंह, कोतवाल राकेश कुमार समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा। इसी तरह से जरिया थाने के इटैलिया बाजा गांव निवासी एक किसान के द्वारा मूंगफली का पैसा न आने की शिकायत की गई। मुस्करा थाने में आई तीन में दो, मौदहा में छह में दो, ललपुरा में एक में एक, बिवांर में एक शून्य, राठ में चार में दो, मझगवां में एक में एक, जलालपुर में एक में एक, कुरारा में दो में दो शिकायतें निस्तारित की गई। वहीं सिसोलर व सुमेरपुर थाने में एक भी शिकायत नही आई। थाना समाधान दिवस में सबसे अधिक शिकायतें राजस्व से संबंधित रहीं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 