दिल्ली और मिल्कीपुर की जीत पर भाजपाइयों ने मनाया जश्न, बांटी मिठाई
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। दिल्ली और मिल्कीपुर में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद भाजपा पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं में खुशी छा गई। भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील पाठक के नेतृत्व में सर्किट हाउस में आयोजित बैठक के बाद खुशी का जश्न मनाया गया और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी गई। इस मौके पर बिखरी झाड़ू, खिला कमल व जयश्रीराम के नारे गूंजते रहे।
शनिवार की शाम हमीरपुर के सर्किंट हाउस के बाहर भाजपाइयों ने इस जीत का जश्न मनाया। ढोल के बीच भाजपाई थिरकते नजर आए। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद ने भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कोरी का मुंह मीठा कराया। राज्यसभा सदस्य दर्शना सिंह ने राठ विधायक मनीषा अनुरागी का मुंह मीठा कराया। दिल्ली की इस जीत पर भाजपाइयों की खुशी का कोई ठिकाना नही था। इस मौके पर भाजपाइयों ने जमकर जयश्रीराम के नारे भी लगाए। इस मौके पर संतविलास शिवहरे, नीशू गुप्ता, नगर अध्यक्ष अंकित गुप्ता, हिमांशु शिवहरे, हिमांशु श्रीवास्तव, उज्जवल पाठक मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट