वार्षिकोत्सव में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर बांधा समां
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। न्यू देहली पब्लिक स्कूल के बच्चों ने वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुतियां देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर बच्चों ने एकल डांस, सामूहिक नृत्य समेत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। वहीं मौजूद लोगों ने तालियां बजाकर बच्चों की हौसलाफजाई की।
शुक्रवार की रात हमीरपुर के चौरा देवी मंदिर परिसर में न्यू देहली पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एबीएसए प्रभाकर सिंह तोमर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व माल्यार्पण कर किया। जिसके बाद नन्हे मुन्हें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर धमाल मचा दिया। बच्चों ने इस मौके पर सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ कपल डांस, महाकुंभ को लेकर शानदार प्रस्तुति, पंजाबी डांस, क्लासिकल फैशन शो, सोलो डांस, सोलो डांस घूमर समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर बच्चों ने पंडाल में मौजूद लोगों को रामलला के भी दर्शन कराए। रामलला की झांकी के रूप में सजे धजे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। यह कार्यक्रम देररात तक चलता रहा। जिसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन अनवर खान ने किया। इस मौके पर नगर प्रभारी दिलीप सिंह गौतम, रमाकांत, डायरेक्टर प्राणेश सिंह, प्रधानाचार्य कल्पना सिंह, प्रमोद मिश्रा, वीरसिंह, शेषनाथ यादव, किशन सिंह, अनूप सिंह, सरोज, दिव्या, प्रीति, नीलम, शिवांगी, दीक्षा, आरती, पल्लवी, निधि, लता, मधु, कोमल, सुभी, आराधना समेत समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 