पुण्यतिथि पर याद किए गये पंडित जनेश्वर मिश्र

कन्नौज। नसरापुर स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित जनेश्वर मिश्र की पुण्यतिथि पर उनके योगदान को याद किया गया। उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आयोजित पंडित जनेश्वर मिश्र की 15वी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा व विचार गोष्ठी को संबोधित करते विधानसभा महासचिव आनंद बाबू यादव ने कहा कि पंडित जनेश्वर मिश्र ने समाजवादी आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए पूरे जीवन में समाजवादी आंदोलन को अपने संघर्ष से नई पहचान दी। समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए उन्होंने अनेक महत्वपूर्ण पदों पर रहकर पार्टी की नीतियों विचारों को जन-जन तक पहुंचाया। पार्टी उनके योगदान को हमेशा याद करते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाती रहेगी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कलीम खान,पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे,जयकुमार तिवारी, यश दोहरे, संतोष कुमार यादव, रामशंकर लोधी, राजपाल सिंह राजू, कौसर खान,प्रबल प्रताप सिंह,नेम सिंह यादव, गणेश द्विवेदी,अर्पित शुक्ला,शरद यादव,कुलदीप यादव,मुस्ते हसन,मुकीम खान,मसूद भुट्टो,रामवीर कठेरिया,अरुण यादव,अवधेश कुशवाहा,दरोगा कटियार,सुनील दिवाकर, चंद्रभान दोहरे, आकाश शाक्य,अंशु पाल, बजरंग सिंह चौहान,राजू अली,रमेश दोहरे समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।