पत्यौरा डांडा में वन गायों में नष्ट कर डाली किसानो की छह बीघा लहलहा रही फसल
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। ग्राम पंचायत पत्यौरा डांडा में दो दिन के अंदर वन गायों के साथ अन्ना घूम रहे सांडों ने किसानों की छह बीघा से अधिक लहलहाती फसल नष्ट कर डाली है। वन गायों के आतंक से किसान परेशान है।
पत्योरा डांडा के किसान विनय द्विवेदी, रवि सिंह, देशराज निषाद, बबली प्रजापति, देशराज सिंह आदि ने बताया कि पंचायत में वन गायों का जबरदस्त आतंक है। वन गायों ने विनय द्विवेदी की तीन बीघा गेहूं, रवि सिंह का दो बीघा गेहूं, देशराज निषाद, बबली प्रजापति, देशराज सिंह आदि किसानों की करीब एक बीघा गेहूं, सरसों की फसले नष्ट कर डाली है। वन गायों के आतंक से किसान परेशान है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद निषाद ने बताया कि आसपास के गांव में तमाम अन्ना गोवंश पंचायत की सीमा पर आकर नुकसान पहुंचा जाते हैं। पंचायत मे अन्ना गोवंश पूरी तरह से सुरक्षित है उन्होंने बताया कि नुकसान पहुंचाने वाले गोवंश वन गायें भी हो सकती हैं क्योंकि पंचायत की सीमा में लगे टेढ़ा, देवगांव, गहतौली, जलाला, भमौरा के मध्य काफी संख्या में वन गायें हैं। इनको पकड़कर बंद करना नामुमकिन है। उन्होंने बताया कि किसानों ने अभी तक उन्हें नुकसान की जानकारी नहीं दी है।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 