क्रांतिकारी रासबिहारी की मनाई पुण्यतिथि

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सुमेरपुर कस्बे के वर्णिता संस्था के तत्वावधान में रासबिहारी बोस की पुण्यतिथि मनाई गई।
संस्था के अध्यक्ष डा भवानीदीन ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुये कहा कि रासबिहारी बोस महान क्रांतिकारी थे। उनका जन्म 25 मई 1886 को बंगाल में विनोद बिहारी बोस और ज्ञानेश्वरी देवी के घर वर्धमान जिले के सुबहदल गांव मे हुआ था। वह भारतीय स्वतंत्रता लीग,आईएनए तथा गदर आन्दोलन के प्रमुख सूत्रधार थे। इन पर अलीपुर केस,लाहौर केस और गदर योजना को लेकर बोस पुलिस की नजर मे चढ गये। वह पुलिस की पकड में नहीं आएं और 1915 में जापान चले गए। वहां से ही आजादी की लड़ाई जारी रखी। उन्होंने जापानी महिला से शादी कर ली। इन्होंने 16 पुस्तकें लिखी। कालांतर में 21 जनवरी 1945 को जापान में बोस का निधन हो गया। इनके आईएनए को सुभाष चन्द्र बोस ने संभाला। जो आजाद हिन्द फौज के नाम से जानी गई। कार्यक्रम मे सिद्धा, महावीर,संतोष,भोलू सिंह, रिचा, सागर,प्रिन्स,प्रेम,दयाराम सोनकर,जौहरी,आशुतोष,अजय आदि शामिल रहे।