डीएम ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के एई का रोका वेतन, कार्य में सुधार के दिए निर्देश
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कलेक्ट्रेट स्थित कलाम सभागार में सोमवार को मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पोर्टल के अनुसार प्राप्त ग्रेडिंग एवं विकास कार्यों के संबंध में जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। बैठक में डीएम ने कहा कि एनआरएलएम विभाग द्वारा विभागीय कार्यों में तेजी लाई जाए तथा विभागीय कार्यों में लापरवाही बरतने वाले ब्लाक मिशन मैनेजरों (बीएमएम) को सेवा से बर्खास्त किया जाए। इसके साथ ही विभागीय कार्यों में धीमी प्रगति पर जिलाधिकारी ने ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद को प्रदेश में पहली रैंक प्राप्त होने पर उन्होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि इसी प्रकार से सभी विभाग अपने कार्यों को अच्छे ढंग से संपादित कर पहली रैंक को आगे भी बरकरार रखा जाए इसमें किसी तरह की शिथिलता नही होनी चाहिए। जिन विभागों की रैंकिंग खराब है उनके द्वारा विभागीय कार्यों की प्रगति में तेजी लाकर रैंकिंग में सुधार किया जाए। गलत डाटा फीड करने के कारण जनपद की रैंक प्रभावित होगी तो संबंधित विभागीय अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी तथा प्रतिकूल दृष्टिकोण अपनाया जाएगा। फैमिली आईडी बनाए जाने के कार्य में युद्ध स्तर पर कार्य किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि गोशालाओं का जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा आकस्मिक रूप से निरीक्षण कर उसके संबंध में रिपोर्ट दिया जाए। लापरवाही पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनपद किसी भी पैरामीटर में रैंक प्रभावित न होने पाए इसके लिए सभी संबंधित विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं, कार्यक्रमों का अच्छे ढंग से क्रियान्वयन किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मा मुख्यमंत्री डैशबोर्ड कार्यक्रम में डाटा फीडिंग का कार्य सबसे महत्वपूर्ण है अतः डाटा फीडिंग के कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने खराब रैंकिंग वाले संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए रैंक में सुधार करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी अनिल श्रीवास्तव, परियोजना निदेशक साधना दीक्षित, उपायुक्त एनआरएलएम समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 