जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को दी नियमों का पालन करने की सीख
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। सोमवार को मुख्यालय के रोडवेज बस स्टैंड के पास नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसमें लोगों को यातायात नियमों का पालन करने की अपील की गई।
नेहरू युवा केंद्र की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत रोडवेज बस स्टैंड पर अभियान चला कर लोगों को जागरूक किया गया। इस मौके पर मौजूद नेहरू युवा केंद्र के युवक व युवतियों ने वहां से गुजरने वाले लोगों को रोककर हेलमेट लगाने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, तेज गति से वाहन न चलाने समेत अन्य यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर युवाओं ने पंफलेट भी बांटे। कई लोग हेलमेट बाइक के हैंडल में टांगकर गुजरते मिले। जिनकी बाइक रोककर उन्हें सिर पर हेलमेट पहनवाया गया और हेलमेट लगाकर सफर करने के लाभ भी बताए गए। इस मौके पर यातायात के कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार यादव, कांस्टेबल रविंद्र आर्य मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 