हेल्थ कैंप में छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण, बांटी गई दवा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राजकीय इंटर कालेज कुरारा में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र छात्राओं का शनिवार को हेल्थ कैम्प का आयोजन कर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया गया जिसमें बीमार छात्र छात्राओं को जिला अस्पताल ले जाकर इलाज करवाया जाएगा।
राजकीय इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा हेल्थ कैम्प का आयोजन करवाया गया है। जिसमे सभी छात्र व छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण डॉ. अनुराग मिश्रा डॉ. मनीष सोनी, रमेश गुप्ता व नैंसी स्टाफ नर्स के द्वारा किया जा रहा है। ये कैम्प 22 जनवरी तक लगेगा। विद्यालय के कुल 1435 छात्र छात्राओं का इसमें स्वास्थ्य परीक्षण होना है। शनिवार को कुल 600 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण हुआ है। स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉक्टर अनुराग मिश्रा ने बताया कि ज्यादातर छात्र आंखों की परेशानी के शिकार है वही छात्राओं में महिलाओं की बीमारी व आंख की रोशनी की समस्या पाई जा रही है। वही छात्र व छात्राओं को पेट के कीड़े मारने वाली दवा का भी वितरण किया गया। प्रधानाचार्य राजेन्द्र कुमार व अध्यापक शमशेर सिंह ने बताया कि जो भी छात्र व छात्राओं को किसी भी प्रकार की कोई कमी या बीमारी है उन्हें चिन्हित किया जा रहा है कैम्प के बाद उन्हें जिला अस्पताल ले जाकर संबंधित डॉक्टरों को दिखा इलाज करवाया जाएगा।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 