सूचना पट से नये सचिवों के नाम आदि गायब फरियादी परेशान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। एक माह पूर्व नियुक्त होकर आए सचिवों के विकासखंड कार्यालय के सूचना पट में पंचायतों के नाम के साथ मोबाइल नंबर अंकित न करने से ग्रामीण परेशान होकर इधर से उधर भटकने के लिए मजबूर होते हैं।
एक माह पूर्व नियुक्त होकर तैनात हुए ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों के मध्य आवंटित हुई पंचायतों को ब्लॉक कार्यालय के सूचना पट में अंकित नहीं किया गया है। इससे फरियाद लेकर आने वाले ग्रामीण परेशान रहते हैं। दिसंबर माह में संजय सिंह, आदित्य कुमार, उमेश आदि की नियुक्ति हुई थी। इनके मध्य पंचायतों का बंटवारा भी हो गया है और सभी ने कार्य भी संभाल लिया है लेकिन ग्रामीणों को इनके बारे में कुछ पता नहीं है। पंचायतों से आने वाले ग्रामीण इनको ब्लॉक कार्यालय में तलाशते रहते हैं लेकिन मोबाइल नंबर आदि दर्ज नहीं होने से मायूस होकर चले जाते हैं। कैथी के रामेश्वर, मौहर के गया प्रसाद, बिरखेरा के अतुल कुमार, टेढा के जय राम सिंह, कुलदीप, चंद्रपुरवा बुजुर्ग के दयाराम, रामदास आदि ने बताया कि वह शनिवार को ब्लॉक कार्यालय सचिव की तलाश पर आए थे। सूचना पट में अन्य सचिवों के नाम मोबाइल नंबर है लेकिन नए सचिवों का कुछ भी दर्ज नहीं है। एडीओ पंचायत सुरेश कुमार ने बताया कि सोमवार को सूचना पट में सभी की सूची अपडेट करा दी जाएगी।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट