लापरवाही से बस चलाने में सात यात्री घायल, सभी को अस्पताल में कराया भर्ती
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। रोडवेज बस लापरवाही से बस को चलाने व ओवरटेक करने से बस में सवार सात यात्री घायल हो गए लहूलुहान हालत में पुलिस की मदद से नगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया।
गुरुवार की शाम कानपुर से महोबा की ओर जाते हुए मकराव के निकट रोडवेज बस चालक लापरवाही से बस चलते हुए ओवर टेक कर रहा था तभी बस की टक्कर खडे ट्रक से हो गईं जिससे कई सवारियां घायल हो गई बस में सवार सत्यम 21 वर्ष पुत्र राजेंद्र महोबा निवासी नरेंद्र 20पुत्र चंद्रभान अजय 19 वर्ष पुत्र छिद्दू महोबा निवासी शेर अली 23 वर्ष पुत्र युसूफ अली कस्बा निवासी दीपक 32 वर्ष पुत्र राज प्रकाश चरखारी बलराम बलदाऊ 27 वर्ष पुत्र छोटी लाल महोबा पीयूष कांत 19 वर्ष पुत्र रमेश चरखारी घायल हो गए लहूलुहान की हालात में पुलिस की मदद से कस्बे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां सभी लोगों का प्राथमिक उपचार के उपरांत हालत में सुधार बताया गया और छुट्टी कर दी गई।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 