पति पत्नी के विवाद में रिश्तेदार नामजद
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। पति पत्नी के बीच हुए विवाद में रिश्तेदारों पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि रिश्तेदारों ने घटना से कोई सम्बंध नहीं होने की बात कही है।
मौदहा कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर निवासी बबलू खान पुत्र नवाब खान ने कोतवाली में दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसे उसकी पत्नी गुड़िया और बांघा मोहल्ला निवासी इरशाद राजू और बबलू ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ लाठी डंडे और चाकू से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।वहीँ इरशाद राजू ने बताया कि उनका इस मामले में कोई सम्बंध नहीं है और न ही घटना या उसके आगे पीछे वह वहां गए हैं लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है तो वह आलाधिकारियों से इस मामले की शिकायत करेंगे।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट