अनियमितता मिलने पर एक कीटनाशक दुकान सीज, जिलेभर में चला अभियान
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। किसानों को गुणवत्तायुक्त कीटनाशक रसायनों की उपलब्धता तथा निर्धारित दर पर बिक्री सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी घनश्याम मीना के निर्देश पर शुक्रवार को टीम ने निजी कीटनाशक रसायन विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान मौदहा की एक दुकान में बिल न दिखाए जाने पर उसे सील कर दिया गया। इसके साथ ही अन्य दुकानों से आठ नमूने लेकर जांच को भेजे गए तथा 13 दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी की गई।
इस दौरान तहसील मौदहा में नायब तहसीलदार मौदहा महेंद्र कुमार गुप्ता के साथ जिला कृषि रक्षा अधिकारी डा.इंद्रेषु कुमार गौतम ने आठ कीटनाशक रसायन विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मैसर्स नारायण बीज एवं खाद भंडार, मौदहा के कीटनाशक प्रतिष्ठान में अभिलेखों के रख रखाव में भारी अनियमितता पाए जाने एवं प्रतिष्ठान में उपलब्ध कीटनाशक रसायनों की अथार्टी एवं बिल प्रस्तुत न करने के कारण मैसर्स नारायण बीज एवं खाद भंडार को मौके पर सील कर दिया गया। जिसकी भनक अन्य कीटनाशक विक्रेताओं को लगते ही कार्रवाई के भय से मौके से भाग गए। जिस कारण मौके पर बंद मिली कीटनाशक दुकानों में मैसर्स पंजाब बीज भंडार मौदहा, पंडित बीज भंडार मौदहा, पवन बीज भंडार मौदहा, साई बीज भंडार मौदहा, किसान बीज भंडार मौदहा, अंबे खाद भंडार मौदहा एवं मंगला खाद भंडार मौदहा को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। तहसील हमीरपुर में तहसीलदार हमीरपुर के साथ जिला कृषि अधिकारी डा.हरीशंकर नौ कीटनाशक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान विकासखंड सुमेरपुर से चार कीटनाशक नमूनें लिए गए तथा दो कीटनाशक रसायन विक्रेताओं को अभिलेखों का रख-रखाव सही ढंग से नहाने के पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। तहसील राठ में तहसीलदार राठ के साथ पवन सिंह वरिष्ठ प्रावधिक सहायक ग्रुप-ए (कृषि रक्षा) द्वारा 12 कीटनाशक विक्रेताओं की दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान चार कीटनाशक नमूनें लेकर चार कीटनाशक रसायन विक्रेताओं को नोटिस जारी किया गया। छापेमारी के दौरान रसायन विक्रेताओं को रसायन बिक्री पर अनिवार्य रूप से कैश मैमों देने के साथ-साथ स्टाक रजिस्टर, बिक्री रजिस्टर व रेट बोर्ड को अद्यतन करने के निर्देश दिए गए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 