पीटीओ ने चलाया जागरूकता अभियान, नियम पालन करने की दी चेतावनी
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। यात्रीकर मालकर अधिकारी (पीटीओ) के द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत गुरुवार को राठ तिराहे पर अभियान चलाकर लोगों को जागरूक किया गया और वाहन चलाते समय बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया। इस दौरान यातायात नियमों का पालन न करने पर तीन आपे सीज भी किए गए।
गुरुवार को राठ तिराहे पर चलाए गए अभियान में पीटीओ चंदन पांडेय के द्वारा थ्री व्हीलर चालकों को कानपुर सागर हाईवे पर कोहरे को दृष्टिगत धीमी गति से वाहन चलाने, किसी भी हाल में ओवरटेक न करने, पार्किंग लाइट जलाकर चलने, क्षमता से अधिक सवारियां न बैठाने के संबंध में जागरूक किया गया। इसके साथ ही चालकों को यातायात नियमों का पालन करने संबंधी शपथ भी दिलाई गई। यातायात नियमों से संबंधित पंपलेट भी वितरित कर चालकों को जागरूक किया गया। ताकि सड़क दुर्घटनाएं न हों और लोग जागरूक हों। इसके अलावा बिना पंजीयन के एक आपे, अधिक सवारियां लेकर चलने पर एक आपे तथा एक फिटनेस फेल आपे कुल तीन आपे कुछेछा चौकी में सीज किए गए। इस कार्रवाई से वाहन चालकों में अफरा तफरी भी मची रही।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                