पाइप दुरुस्त होने के बाद लोगों को मिली राहत, दो दिन बाद घरों में पहुंचा पानी
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बीते दिनों शहर के सुभाष बाजार के पास फटी पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए जल संस्थान को दो दिन लग गए। गुरुवार की शाम पूरी तरह से पाइप लाइन सही हो पाई। जिसके बाद लोगों के घरों में पानी की सप्लाई हो सकी। दो दिनों तक पानी न आने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बीते मंगलवार की रात सुभाष बाजार मुहल्ले में पाइप लाइन में स्कूटी का पहिया चढ़ने के कारण पाइप लाइन फट गई थी। जिससे आसपास के मुहल्लों में जलभराव हो गया। इस फटी पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए जल संस्थान को दो दिन लग गए। इन दो दिनों तक पुराना बेतवा घाट, सुभाष बाजार, विवेक नगर समेत आसपास के मुहल्लों में पानी नही पहुंचा। जिसके कारण लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। जिन घरों में पानी की टंकी भरी थी वह भी खाली हो गई। जिसके बाद लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा और सुबह शाम लोग हैंडपंपों में लाइन लगाकर पानी भरते नजर आए।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                