पाइप दुरुस्त होने के बाद लोगों को मिली राहत, दो दिन बाद घरों में पहुंचा पानी

उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। बीते दिनों शहर के सुभाष बाजार के पास फटी पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए जल संस्थान को दो दिन लग गए। गुरुवार की शाम पूरी तरह से पाइप लाइन सही हो पाई। जिसके बाद लोगों के घरों में पानी की सप्लाई हो सकी। दो दिनों तक पानी न आने के कारण लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बीते मंगलवार की रात सुभाष बाजार मुहल्ले में पाइप लाइन में स्कूटी का पहिया चढ़ने के कारण पाइप लाइन फट गई थी। जिससे आसपास के मुहल्लों में जलभराव हो गया। इस फटी पाइप लाइन को दुरुस्त करने के लिए जल संस्थान को दो दिन लग गए। इन दो दिनों तक पुराना बेतवा घाट, सुभाष बाजार, विवेक नगर समेत आसपास के मुहल्लों में पानी नही पहुंचा। जिसके कारण लोगों को पानी की किल्लत से जूझना पड़ा। जिन घरों में पानी की टंकी भरी थी वह भी खाली हो गई। जिसके बाद लोगों को हैंडपंप का सहारा लेना पड़ा और सुबह शाम लोग हैंडपंपों में लाइन लगाकर पानी भरते नजर आए।