कुरारा ब्लाक में हुई बोर्ड की बैठक, पेश किया गया बजट
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कुरारा विकास खंड सभागार में क्षेत्र पंचायत की बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।
जिसमे साढ़े चौदह करोड़ रुपए का आगामी मनरेगा योजना का बजट पेश किया गया। सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यो
ने ध्वनि मत से समर्थन किया। बैठक की
अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख आशीष पालीवाल ने की।
क्षेत्र पंचायत की बैठक में पशुपालन विभाग के डा अमितकुमार जायसवाल ने पशुओं के टीका करण ,पशु आश्रय स्थल
तथा पशु गणना के संबंध में जानकारी दी
कृषि विभाग के अनूप कुमार ने बीज वितरण , कीट नाशक दवा में मिलने वाले
अनुदान के संबंध में जानकारी दी। तथा फसल बीमा योजना , किसान सम्मान निधि के लिए फॉर्मर रजिस्ट्री समय से कराए जाने के लिए बताया। खंड शिक्षा
अधिकारी सुशील कुमार कमल ने बताया कि तीन से चार वर्ष के बच्चो को मान्यता
प्राप्त निजी विद्यालय में पढ़ने के लिए अभिभावक को आन लाइन करना होगा
तथा आय एक लाख रुपए से अधिक नहीं होना चाहिए।जिसकी अंतिम तिथि
19 जनवरी है।
सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के प्रभारी
डा सुनील कुमार जायसवाल ने आयुष्मान योजना के संबंध में जानकारी दी। तथा सत्तर वर्ष से अधिक के व्यक्ति
अस्पताल में कार्य दिवस में आकर अपना कार्ड बनवा सकते है। जिसमे सरकार द्वारा पांच लाख रुपए तक इलाज की सुविधा मिल जायेगी।
बाल विकास परियोजना के दीपक सिंह ने पोषाहार, हाड़कुक्ड योजना के बारे में जानकारी दी।
पूर्ति निरीक्षक गिरजा शंकर ने खाद्यान्न वितरण की जानकारी दी। पात्र गृहस्थी
राशन कार्ड धारक को पांच किलो प्रति
यूनिट तथा अंत्योदय राशन कार्ड वालो
को 35 किलो खाद्यान्न निशुल्क दिया जाता है। सभी राशन कार्ड धारक अपने
यूनिट की के वाई सी करा ले।
लघु सिंचाई विभाग के राजेंद्र बाबू ने गहरी व मध्यम बोरिंग के संबंध में जानकारी दी।
मनरेगा योजना के ए पी ओ नीरज कुमार
ने लेबर बजट पेश करते हुए बताया कि पिछले बजट का 83 प्रतिशत व्यय किया गया है। जिसमे दो लाख बांशठ हजार मानव दिवस को रोजगार दिया गया है।
इस योजना से चेकडेम सफाई, मेडबंधी कार्य,समतली करण,खेल का मैदान, अमृत सरोवर तालाब में पाथवे का निर्माण आदि का कार्य किया गया है।
वर्ष 2025_ 2026 का लेबर बजट 14
करोड़ 55 लाख रुपए का पेश किया गया
जिसमे तीन करोड़ 68 लाख मानव दिवस सृजित होंगे। इसको सभी क्षेत्र
पंचायत सदस्यो ने पारित किया।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी नीरज सचान ने प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी के लिए 13 मानक
के बारे में बताया। खंड विकास अधिकारी विपिन कुमार गुप्ता ने भी संबोधन किया। ब्लाक प्रमुख ने सभी
सदस्यो से गांव में कराए जाने वाले कार्य
का प्रस्ताव बनाकर देने को कहा। इस अवसर पर लिपिक नीरज गुप्ता,क्षेत्र पंचायत सदस्य डामर राजेंद्र सैनी,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजेश कुमार बिलौटा,
आदि मौजूद रहे।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                