बोलेरो की टक्कर से सड़क पर गिरे चार बाइक सवारों को ट्रक ने रौंदा, दो की मौत
                उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मुस्करा थानाक्षेत्र के गुंदेला मोड़ के पास बोलेरो की टक्कर लगने से सड़क पर गिरे चार युवकों को पीछे से आ रहा ट्रक रौंदते हुए निकल गया। जिससे मौके पर ही दो युवकों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
मुस्करा थानाक्षेत्र के ऐंझी गांव निवासी 16 वर्षीय शरद, 16 वर्षीय कृष्ण कुमार, 19 वर्षीय दीपक और 18 वर्षीय सागर एक ही बाइक में सवार होकर बिहूंनी से वापस अपने गांव ऐंझी जा रहे थे। रात करीब दस बजे के आसपास गुंदेला मोड़ के पास इन युवकों को पीछे से आ रही बोलेरो ने टक्कर मार दी, जिससे सड़क पर गिरे चारों युवकों को पीछे से आ रहा ट्रक रौंदते हुए निकल गया। इस हादसे में शरद और कृष्ण कुमार की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दीपक और सागर को गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर राठ पोस्टमार्टम हाउस और घायलों को सीएचसी मुस्करा पहुंचाया। जहां से दोनों को उरई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलने के बाद मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। घटना से दोनों मृतक किशोरों के घरों में कोहराम मच गया है। मुस्करा एसएचओ योगेश तिवारी का कहना है कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए राठ भिजवा दिया है। घायलों की हालत गंभीर है, जिन्हें उरई रेफर किया गया है। टक्कर मारने वाले दोनों वाहनों की तलाश की जा रही है।

                        
                                    पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी                                
                                    कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी                                
                                    आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर                                
                                    न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती                                
                                    मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी                                
                                    नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट                                