मकर संक्रांति में होने वाले स्नान को लेकर चेयरमैन व एडीएम ने देखे घाट
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। मकर संक्रांति को लेकर किए जाने वाले स्नान के चलते रविवार को हमीरपुर नगर पालिका के चेयरमैन कुलदीप निषाद, अपर जिलाधिकारी न्यायिक नागेंद्रनाथ यादव व सदर एसडीएम पवनप्रकाश पाठक ने यमुना बेतवा के संगम तट समेत अन्य तटों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
आगामी 13 व 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व के मद्देनजर हमीरपुर की नदियों में भी स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ेगी। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा सारी तैयारियां कराई जा रही हैं। रविवार की दोपहर हमीरपुर नगर पालिका के भाजपा से चेयरमैन कुलदीप निषाद, अपर जिलाधिकारी न्यायिक डा.नागेंद्रनाथ यादव व सदर एसडीएम पवन प्रकाश पाठक ने यमुना व बेतवा के संगम तट का निरीक्षण किया और वहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। संगम तट पर पर्याप्त साफ सफाई व महिलाओं के स्नान के लिए अलग व्यवस्था करने को भी कहा। इसके अलावा नौकाबिहार करने के लिए पर्याप्त नाव की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही फायर ब्रिगेड की भी टीमें मौके पर मौजूद रहेंगी। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहेगा। इसके साथ ही अधिकारियों ने कल्पवृक्ष परिसर स्थित स्नान घाट, पातालेश्वर स्नान घाट समेत अन्य घाटों का निरीक्षण लेकर व्यवस्थाएं जांचीं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 