बलदाऊ मंदिर में हुई काव्य गोष्ठी, कवियों रचनाओं से किया ओतप्रोत
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। रविवार को मुख्यालय स्थित बलदाऊ मंदिर में बुंदेलखंड अभिव्यक्ति साहित्य संस्था हमीरपुर के तत्वावधान में काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ दीप प्रज्वलन व मां सरस्वती की प्रतिमा में माल्यार्पण कर हुआ। इस काव्य गोष्ठी की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार नारायण प्रसाद रसिक ने की तथा संस्था के अध्यक्ष प्रेमपाल द्विवेदी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। इस मौके पर साहित्यकार एवं हरीराम गुप्ता निरपेक्ष, रेवती कुमार पाठक व दिनेश दुबे को सम्मानित किया गया।
नव वर्ष के मौके पर आयोजित की गई इस काव्य गोष्ठी में हरीराम गुप्ता निरपेक्ष ने कविता पाठ किया। कैलाश प्रसाद सोनी ने कवि की करुण कसक है पीड़ा अंर्तमन की कविता का पाठ किया। हास्य कवि दिनेश दुबे ने पढ़ा कि भाई भाई लड़ रहे बांट लिए मां-बाप। अवधेश कुमार साहू बेचैन ने सर्दी बीत रही फुरसत में कविता पढ़ी। आचार्य देवनारायण सोनी ने सनातन धर्म का बिगुल बज रहा रचना प्रस्तुत की। इस मौके पर नारायण प्रसाद रसिक, प्रेमपाल द्विवेदी, रेवती कुमार पाठक, दिनेशचंद्र आर्य, जगदीशचंद्र जोशी, नीतिराज सिंह, डा.जीके द्विवेदी, पंकज कुमार अनुराग, अभिषेक अवस्थी, डा.अवधेश मिश्रा, कमल किशोर कमल समेत अन्य लोगों ने भी अपनी कविताएं व रचनाएं प्रस्तुत की। संचालन संस्था के महामंत्री डा.जीके द्विवेदी ने किया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 