संत समागम में उपस्थित लोगों को बताया गया जीवन का महत्व
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। संत निरंकारी सत्संग भवन कुछेछा में रविवार को संत समागम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता जिला संयोजक महात्मा क्रांतिकुमार निरंकारी ने की।
इस मौके पर महात्मा क्रांति कुमार ने सतगुरु प्रवचन में समझाया कि यह मनुष्य जीवन हमें परमात्मा की कृपा से मिला है जिसका उद्देश्य इस परमात्मा को प्राप्त करना तथा गृहस्थ में रहकर परिवार, समाज व देश की जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए भक्ति करना है। इस संसार में केवल यह परमात्मा ईश्वर ही सत्य है बाकी समस्त जगत मिथ्या है। आज निरंकारी मिशन संपूर्ण विश्व में इस ज्ञान की ज्योति को जन-जन तक पहुंचा कर सभी का कल्याण कर रहा है। जिससे हमारा जीवन का उद्देश्य पूरा हो सके और हमें पुनः इस जीवन चक्र में न पड़ना पड़े। उन्होंने कहा कि भक्त का जीवन तभी भक्तिमय बनता है, जब उसके आचरण और व्यवहार से प्रेम की सुगंध आती है। अपने कर्मों के प्रभाव से दूसरों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनना चाहिए। गुरु के वचनों के अनुसार जीवन जीना ही भक्ति है जो परम सत्य है। हर पल कृतज्ञता में रहना एक ऐसी स्थिति है जिसमें सच्चा भक्त रहता है। इस संत समागम में नगर एवं आस-पास के क्षेत्रों तथा भरुआ सुमेरपुर, कुरारा, ककरऊ, हमीरामऊ आदि स्थानों से भक्त शामिल हुए। हमीरपुर के साथ–साथ मौदहा, बिंवार व अन्य सभी रजिस्टर्ड ब्रांचों द्वारा भक्ति पर्व संत समागम का आयोजन किया गया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 