एआरटीओ व पीटीओ ने ट्रैक्ट्र ट्रालियों में लगवाए रिफलेक्टिव टेप
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। कोहरे की धुंध में दुर्घटनाएं न हो। इसके लिए परिवहन विभाग ने जागरूकता अभियान चलाकर ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाकर किसानों को जागरूक किया। इसके साथ ही अन्य वाहनों में भी रिफलेक्टर लगाकर उनके फायदे बताए गए।
शनिवार को एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय व पीटीओ चंदन पांडेय के नेतृत्व में कस्बा भरुआ सुमेरपुर स्थित मंडी परिसर में आने वाले किसानों के ट्रैक्टर ट्रालियों में रेट्रो रिफलेक्टिव टेप लगाकर उन्हें जागरूक किया गया। इस मौके पर एआरटीओ ने किसानों को बताया कि कोहरे की धुंध के बीट हादसे न हो। इसलिए ट्रालियों में टेप लगाना अनिवार्य है। ताकि लाइट पड़ने पर यह टेप रोशनी देंगें। जिससे आगे चलने वाले वाहन की जानकारी हो सकेगी। इस मौके पर पीटीओ ने किसानों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी। इसके साथ ही टीम ने रानी लक्ष्मीबाई पार्क में भी अभियान चलाकर हाईवे से गुजरने वाले वाहनों में टेप लगाए और कोहरे की धुंध में बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 