सर्दी का कहर लगातार जारी, तापमान छह डिग्री सेल्सियस पहुंचा
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। शनिवार को घने कोहरे के साथ सुबह हुई और सारा दिन लोग गलन भरी सर्दी से जूझते नजर आए। हर तरफ सर्दी का कहर नजर आ रहा है। ऐसे में हर कार्यालय में सन्नाटा पसरा हुआ और लोग आग का सहारा लेकर सर्दी से निजात पाते नजर आ रहे हैं। सर्दी का कहर देखते हुए जिलाधिकारी के आदेश पर जिले में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी आगामी 14 जनवरी तक के लिए अवकाश कर दिया गया है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अभी आगामी दिनों में भी मौसम का यही हाल रहने वाला है। सर्दी के कहर को देखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आलोक सिंह ने जिले के सभी ब्लाकों में संचालित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी अवकाश घोषित कर दिया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि सर्दी के कहर को देखते हुए आगामी 14 जनवरी तक कस्तूरबा स्कूलों में भी अवकाश कर दिया गया है। वहीं सर्दी के कारण आमजनजीवन बुरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शनिवार को अधिकतम तापमान 13.2 डिग्री व न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है। लगातार तापमान में हो रही गिरावट गलन भरी सर्दी को दावत दे रही है और लोग इस सर्दी के कहर से बेहाल हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा परेशानी मासूम बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। वहीं फुटपाथी दुकानदार व रिक्शा चालक जगह जगह अलाव जलाकर सर्दी से निजात पाते नजर आ रहे हैं।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 