लेखपाल संघ ने किया धरना प्रदर्शन, सीएम को भेजा ज्ञापन
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के नेतृत्व में सैकड़ों लेखपालों ने धरना प्रदर्शन करते हुए एंटी करप्शन टीम के द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर नाराजगी व्यक्त की और मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस पर अंकुश लगाने की मांग की।
शनिवार को लेखपाल सदर तहसील में एकत्र हुए। जहां पर उन्होंने धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। इस दौरान लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री को भेजे गए ज्ञापन में बताया कि लेखपाल राजस्व विभाग का फील्ड कर्मचारी है। जिसका संबंध सीधे जनता से होता है। जनका की भूमि विवाद सहित अधिकांश समस्याओं से संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए लेखपाल के पास ही लोग आते हैं। ऐसे में कई लोगों से लेखपाल की बुराई भी हो जाती है और ऐसे लोग लेखपालों के खिलाफ साजिश करके एंटी करप्शन टीम का सहारा लेकर उन्हें गिरफ्तार करने का काम कर रहे हैं जो कि गलत हैं। लेखपाल संघ ने ज्ञापन में बताया कि बिना परीक्षण के एंटी करप्शन टीम के द्वारा ट्रैप करके लेखपालों को गिरफ्तार कर लिया जाता है। जबरियन लेखपालों के जेब में रुपये डालकर उन्हें फंसाने का काम किया जा रहा है जो कि गलत है। लेखपाल संघ ने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इस पर सही से जांच करने के बाद ही कार्रवाई की जाए। इस मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद पटेल, जिलामंत्री डा.प्रदत्त कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक कुमार, दिलीप कुमार पाठक, महेंद्र कुमार, अभिषेक गुप्ता मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 