दो दिवसीय कार्यशाला व प्रशिक्षण का समापन, बांटे गए प्रमाण पत्र
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। राजकीय बालिका इंटर कालेज में समग्र शिक्षा माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा करियर गाइडेंस प्रोग्राम फार गर्ल्स के अंतर्गत राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व पंख पोर्टल के नोडल शिक्षकों के दो दिवसीय कार्यशाला एवं प्रशिक्षण का समापन किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण प्राप्त लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी डीआइओएस शिवनारायन सिंह ने दीप जलाकर किया। जनपदीय संदर्भदाता प्रकाश गौरव गौतम द्वारा सम्प्रेक्षण और पारस्परिक कौशल पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से बताया गया। वहीं डा.निवेदिता सिंह द्वारा टीम वर्क, समय प्रबंधन, तनाव प्रबंधन तथा विभिन्न प्रकार के करियर संबंधी जानकारियां प्रतिभागियों को प्रदान की गईं। प्रशिक्षण में खेल के माध्यम से समायोजन तथा करियर योजना पर प्रकाश डाला गया। प्रशिक्षण का समापन अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता द्वारा करियर गाइडेंस के प्रशिक्षण के उपयोगिता के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई तथा सभी प्रधानाचार्यों से विद्यालय में करियर गाइडेंस कार्यक्रम के सुचारू रूप से संचालन के दिशा निर्देश दिए गए। इस मौके पर जिला समन्वयक डा.यज्ञेश कुमार ने सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया। समापन दिवस पर राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य व नोडल शिक्षकों को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट 