उपदेश टाइम्स कन्नौज
कन्नौज। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पीडीए मुहिम को धरातल पर उतार रहे हैं समाजवादी पार्टी के नेता।डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर नसरापुर स्थित अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके संघर्षों पर चर्चा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजपाल सिंह’राजू’ने की और संचालन विधानसभा महासचिव आनंद बाबू यादव ने किया।मोहल्ले के बच्चों मनीष और निर्मल ने बाबा साहब की जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर यश दोहरे, डॉ. सुनील दिवाकर, शशिमा सिंह दोहरे, राव दीपक सिंह,झुंन्नीलाल गौतम, सियाराम फौजी,
भंते ज्ञानदीप,पप्पू दोहरे,अमित दोहरे, जितेंद्र सिंह, गौरव सिंह, शरद गौतम, किशन गौतम, शिवम गौतम,राज गौतम, गोविंद गौतम, आदर्श कुमार, अजितेश शर्मा, कमल गौतम, सानू गौतम, गोलू गौतम, संजय सिंह, सरस्वती गौतम और राहुल गौतम उपस्थित रहे।