अमीन संघ ने नौ सूत्रीय ज्ञापन देकर की समस्याओं के निराकरण की मांग
उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। उप्र राजस्व संग्रह अमीन संघ ने जनपद में कार्यरत संग्रह अमीनों की समस्याओं के निस्तारण को लेकर जिलाधिकारी को संबोधित नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा।
संघ के जिलाध्यक्ष मुहम्मद रिजवान और जिला मंत्री अजय त्रिवेदी की अगुवाई में संग्रह अमीनों ने डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि जनपद में राजस्व संग्रह अमीन के 143 पद सृजित हैं लेकिन वर्तमान में अमीनों के सेवानिवृत्त व आरआई पद पर पदोन्नति होने के कारण लगभग 70 फीसदी पद रिक्त हैं। जिससे एक-एक संग्रह अमीन के हिस्से में पंद्रह से बीस गांवों का कार्यभार है। जिससे कर्मचारी दबाव महसूस कर रहे हैं। रिक्त पदों पर भर्ती करने या संग्रह अनुसेवकों जिनके प्रमोशन के लिए कमेटी गठित है, उनको अतिशीघ्र प्रमोद करते हुए रिक्त पदों को भरे जाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि समस्त संग्रह अमीनों को संग्रह अनुसेवक उपलब्ध कराए जाएं क्योंकि जनपद में संग्रह सेवक पर्याप्त संख्या में हैं लेकिन उसके बावजूद संग्रह अनुसेवक नजारत व अधिकारियों के यहां बंगलों में काम कर रहे हैं। कर्मचारियों के बीमार होने की स्थिति में भेजे जाने वाले बिल बाउचरों के सीआरए कार्यालय में लंबित पड़े रहने का भी मुद्दा उठाया।
ज्ञापन में समस्त तहसीलों के बंद पड़े बंदीगृह को पुन: चालू कराए जाने की मांग की गई है। संघ का कहना है कि बकाएदार स्वतंत्र रूप से घूमता रहता है और अमीनों के समक्ष वसूली के दौरान कोई दबाव नहीं मानता है। सरीला तहसील में तैनात संग्रह अमीन मदन मुरारी का तीन माह 15 दिन का वेतन, अजय सिंह का पांच माह का वेतन तथा भूरेलाल का छह माह 15 दिन का वेतन बिना किसी लिखित आदेश के काटा गया है, जबकि उक्त अमीनों ने अपने-अपने मेडिकल भी प्रस्तुत किए हैं। वेतन दिलाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में संदीप कुमार तिवारी, जगत राजपूत, मनोज यादव, राजेंद्र सक्सेना, रामप्रसाद प्रजापति आदि मौजूद रहे।

पहले दिन शुरू हुए यमुना पुल के मरम्मतीकरण में दुरुस्त की गई 14 नंबर कोठी
कस्बे की छात्रा ने नीट परीक्षा में मारी बाजी
आकाशीय बिजली गिरने से एक मासूम समेत महिला की हुई मौत. एक गंभीर
न्यायालय गया युवक बेहोश होकर गिरा, पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में कराया भर्ती
मार्निंग वाक पर निकला युवक बेसुध हालत में पहुंचा घर, रात में लगाई फांसी
नमामि गंगे कर्मचारियों के साथ की गई मारपीट