उपदेश टाइम्स, हमीरपुर। जल जीवन मिशन की प्रगति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी घनश्याम मीना की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद में किए गए कार्यों को वे स्वयं गांवो में जाकर देखेंगे तथा लोगों से फीडबैक भी लेंगे यदि किसी स्तर पर गलत रिपोर्टिंग की गई है अथवा किसी स्तर पर लापरवाही पायी गई है तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सभी संबंधित गांव में नियमित रूप से पेयजल सप्लाई की जाए तथा पेयजल सप्लाई से संबंधित समय एवं किसी भी प्रकार की समस्या पर संपर्क किए जाने वाले मोबाइल फोन के नंबर आदि के बोर्ड लगाए जाएं । कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत किसी स्तर पर किसी भी प्रकार की अनियमितता नहीं होनी चाहिए अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जाएगी। त्योहारों में पेयजल सप्लाई बनी रहनी चाहिए ,पेयजल सप्लाई से संबंधित त्योहारों में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए ।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन बुंदेलखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण योजना है इसमें किसी भी प्रकार की अनियमितता/ लापरवाही पर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि जहां पर भी रोड/ सड़क का पुनर्निर्माण नहीं किया गया है उसको तत्काल मानक एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से करा लिया जाए अन्यथा की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन योजना शासन के सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है इसमें किसी स्तर पर लापरवाही न की जाय। उन्होंने कहा कि योजना के अंतर्गत बिना कार्य पूर्ण कराए किसी भी दशा में पेमेंट नहीं होना चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत हरौलीपुर एवं पट्योरा डाडा ग्राम समूह पेयजल योजनाओं के अंतर्गत विभिन्न कंपोनेंट में शेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर इसके समयबद्ध ढंग से संचालन सुनिश्चित कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के कार्यों के सुचारू ढंग से संपादित किया जाय इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए। । जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अवशेष कार्य को पूर्ण कर जल्द से जल्द पेयजल की सप्लाई का लाभ सभी ग्रामीणों को दिलाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत विभिन्न कार्यों को समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण किया जाए । इस कार्य में शिथिलता बरतने वाली कार्यदायी संस्थाओं पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार, संबंधित इंजीनियर,कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, ठेकेदार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।