अपराधी व पुलिस के बीच में एक बार फिर मुठभेड़
उपदेश टाइम्स उन्नाव
थाना बीघापुर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच टीम के साथ चोरों एवं लुटेरों की सुरागरसी पतारसी कर रहे थे तभी मुखबिर की सूचना पर बीघापुर रेलवे स्टेशन के आगे रेलवे क्रॉसिंग गेट के पास चमियानी रोड पर चमियानी की तरफ से आते हुए बदमाशों से पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गई जिसमें दो बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए तथा एक बदमाश मौके से बिना नंबर की मोटरसाइकिल से फरार हो गया।
जिसकी तलाश की जा रही है। मुठभेड़ में घायल उक्त दोनों बदमाशों की पहचान क्रमशः चंद्रकेश एवं अमरेश निवासीगण प्रतापगढ़ के रूप में हुई है ,
जिन्होंने पूछताछ के दौरान थाना अचलगंज में 45,000 रुपए की लूट एवं थाना बीघापुर में दिनांक 20.09.2024 को 40,000 रुपए की लूट कारित करना स्वीकार किया है।
उनके कब्जे से लूट के ₹13,500 मौके पर बरामद हुए हैं तथा साथ ही दो तमंचा 315 बोर, दो खोखा कारतूस 315 बोर, एक मिस कारतूस 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुए हैं।
मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए दोनों घायलों को अस्पताल बीघापुर में प्राथमिक उपचार हेतु भर्ती कराया गया है एवं अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
दैनिक उपदेश टाइम्स से ब्यूरों रिपोर्ट उन्नाव

उन्नाव जिले के टाउन एरिया शुक्लागंज में LPG सिलेंडर ब्लास्ट, महिला की मौत, ऑफिस जाने के लिए लंच तैयार कर रही थी, घर में दरारें आईं
उन्नाव जिले की पहली आदर्श गौशाला व्यवस्थाएं देख प्रशंसा करते नहीं थके लोग
ग्राम प्रधान रामबेटी की अनोखी पहल अब छुट्टी के दिन गांव में ही होगा सरकारी कामकाज
उन्नाव में कोडीन की कालाबाजारी मने फर्जी ड्रग लाइसेंस नंबर बढ़ाई जांच की मुश्किलें
उन्नाव थाना दही पुलिस द्वारा आठ व्यक्तियों कों उर्वरक DAP/IFFCO की जमाखोरी/कालाबाजारी करते किया गया गिरफ्तार,मौके से 232 बोरी DAP/IFFCO खाद बरामद
उन्नाव जिला प्रशासन अलर्ट।कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए गंगाघाट के घाटों का किया निरीक्षण 