ग्राम कुदरा में गौकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
एसडीएम ज्योति सिंह को ज्ञापन देते हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता।
संवाददाता देवेन्द्र शर्मा
कोंच। ग्राम कुदरा में 11 जनवरी को हुई गौकशी की घटना को लेकर विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को एसडीएम ज्योति सिंह को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठनों ने घटना में शामिल आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
हिंदू संगठनों ने ज्ञापन में बताया कि उक्त घटना में आठ माह की गर्भवती गाय को उसके नवजात शिशु सहित बेरहमी से काटा गया, जिससे नगर व क्षेत्र में भय एवं आक्रोश का माहौल व्याप्त है।संगठनों का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा गौ-संरक्षण एवं संवर्धन के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं, ऐसे में इस प्रकार की घटनाएं समाज को झकझोरने वाली हैं। संगठनों ने आरोप लगाया कि गौकशी की घटना को अंजाम देने वाले अपराधी संगठित गिरोह का हिस्सा हो सकते हैं। उन्होंने गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) के तहत कार्रवाई किए जाने तथा पूरे नेटवर्क की जांच कराने की मांग की। ज्ञापन में यह भी चेतावनी दी गई कि यदि शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल को उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा। इस दौरान प्रखंड अध्यक्ष अवधेश पटेल, नगर उपाध्यक्ष निर्मल गोस्वामी, संतोष तिवारी, अध्यक्ष प्रभात उदैनिया, उपाध्यक्ष सतेंद्र गुर्जर, कृष्ण प्रताप, सुमित अग्रवाल, नगर मंत्री गौरव सहित जिला गौरक्षा दल व अन्य हिंदू संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोंच में अनूठा विरोध प्रदर्शन, सीवर समस्या से त्रस्त नागरिकों ने की शोक सभा
गोकशी के बाद कोंच में अलर्ट, पीएसी के साथ पुलिस ने किया सड़कों पर पैदल मार्च
शासन द्वारा गठित कायाकल्प टीम ने सीएचसी का निरीक्षण किया
तहसील परिसर में काम करने आए बुजुर्ग की बिगड़ी तबियत, मौत लोगों ने एम्बुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया, यहां डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
एट पुलिस ने तमंचा, बाइक के साथ युवक को किया गिरफ्तार
कोंच में कूड़ा करकड़ जलाकर आग तापते राहगीर व दुकानदार 